First year money and banking 20 prashn



 First year Money and Banking 20 prashn For all universities of Madhya Pradesh



20 prashn details :- 👇



                        
                           

                             नवीनतम पाठ्यक्रम





इकाई-एक


मुद्रा अर्थ, कार्य एवं वर्गीकरण
मुद्रा की अवधारणा, परिभाषायें, कार्य एवं महत्त्व, मुद्रा का वर्गीकरण, पूँजीवादी, समाजवादी एवं मिश्रित अर्थव्यवस्था में मुद्रा की भूमिका। अच्छी मुद्रा के आवश्यक तत्त्व, मुद्रा आपूर्ति (एग्रीगेट्स), पत्र मुद्रा- अर्थ, स्वरूप, सिद्धान्त एवं भारत में नोट निर्गमन की विधियाँ। प्रेशम का नियम, विमुद्रीकरण या नोटबंदी ।

इकाई-दो


मुद्रा का मूल्य एवं आर्थिक उच्चावचन
मुद्रा मूल्य के सिद्धान्त- मुद्रा का परिमाण सिद्धान्त, फिशर एवं कैम्ब्रिज का समीकरण और आय सिद्धान्त, आर्थिक उच्चावचन- मुद्रा प्रसार एवं मुद्रा संकुचन, मुद्रास्फीतिजनित मंदी।

इकाई-तीन


मुद्रा बाजार एवं मौद्रिक नीति मुद्रा बाजार के कार्य एवं महत्त्व, भारतीय मुद्रा बाजार, मुद्रा नीति एवं इसके उद्देश्य, मुद्रा नीति के संकेतक और उपकरण, खुली अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति, भारत की वर्तमान मौद्रिक नीति ।

इकाई-चार


बैंकिंग संस्थायें
बैंक की अवधारणा, परिभाषायें, कार्य एवं महत्त्व, बैंकों के प्रकार- वाणिज्यिक बैंक, विकास बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सूक्ष्म वित्त संस्थायें, निजी बैंक, देशी बैंकर, साख सृजन (निर्माण), अर्थव्यवस्था में बैंकों की भूमिका ।

इकाई-पाँच


केन्द्रीय बैंक तथा बैंकों में सुधार की नीति
केन्द्रीय बैंक के उद्देश्य तथा अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका, भारतीय रिजर्व बैंक- संगठन, ढाँचा एवं कार्य। रिजर्व बैंक द्वारा साख सृजन (निर्माण) एवं नियंत्रण, बैंकों का राष्ट्रीयकरण एवं इसके उद्देश्य, बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, भारत में बैंकिंग प्रणाली में वर्तमान प्रवृत्तियाँ ।



Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال