First year environmental 20 prashn



 First year environmental studies 20 prashn For all universities of Madhya Pradesh


20 prashn details :- 👇




                         नवीनतम पाठ



इकाई - 1. पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन :


(1) पर्यावरण की बहुशास्त्राकीय प्रकृति, विषय-क्षेत्र एवं महत्त्व ।

(2) पर्यावरण के घटक वायुमंडल, जल मंडल, स्थल मंडल व जैव मंडल ।

(3) प्राकृतिक संसाधन एवं संबंधित समस्याओं का संक्षिप्त विवरणः भूसंसाधन, जल संसाधन, ऊर्जा संसाधन ।

(4) दीर्घकालिक एवं सतत् विकास की अवधारणा ।


इकाई 2. बायोम, पारिस्थितिकी तंत्र एवं जैव विविधता :


(1) मुख्य बायोमः ऊष्णकटिबंधीय, शीतोष्ण, वन, घास का मैदान, मरुस्थल, दुण्डरा,आर्द्रभूमि मुहाना व समुद्री।

(2) पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना, कार्य एवं प्रकार व इनका संरक्षण तथा पुनः स्थापन।

(3) जैव विविधता और उसका संरक्षण।

इकाई 3. पर्यावरण प्रदूषण, प्रबंधन एवं सामाजिक मुद्दे :


(1) प्रदूषण के प्रकार, नियंत्रण के उपाय, प्रबंधन एवं उससे जुड़ी समस्याएँ । 

(2) पर्यावरण कानून एवं अधिनियमः पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण विधान अन्तर्राष्ट्रीय समझौता एवं कार्यक्रम।

(3) पर्यावरण आन्दोलन, संचार एवं जनजागरुकता कार्यक्रम।

(4) पर्यावरण संरक्षण एवं नियंत्रण से संबंधित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ।

(5) पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका ।



Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال